मुजफ्फरपुर : स्नातक पार्ट थ्री में पास व पार्ट-वन, टू में प्रोमोटेड छात्रों के लिए होनेवाली विशेष परीक्षा फिलहाल नहीं होगी. राजभवन ने इसको लेकर बीआरए बिहार विवि से भेजे गये प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. इससे बीआरए बिहार विवि के हजारों छात्रों को बड़ा झटका लगा है. वहीं विवि प्रशासन को राजभवन के इस फैसले के बाद प्रभावित छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, राजभवन ने बगैर अनुमति पार्ट-वन, टू में प्रोमोटेड रहने के बाद भी पार्ट-थ्री की परीक्षा में शामिल करने का निर्देश देने वाले अधिकारियों को चिह्न्ति कर विवि को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
इसके बाद शुक्रवार को आनन-फानन में वीसी डॉ पंडित पलांडे की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई. इसमें राजभवन से खारिज प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए प्रोक्टर डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जांच टीम बनायी गयी. टीम में चारों संकाय के अध्यक्ष को शामिल किया गया है. जांच टीम को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है. बता दें कि छात्रों के विरोध के बाद विवि प्रशासन ने वर्ष 2009-13 के बीच प्रोमोटेड छात्रों को स्पेशल परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट देने की बात कही थी. इसके बाद छात्रों ने अपने आंदोलन को बंद कर दिया था.