मुजफ्फरपुर : मॉनसून की बेरूखी से एक बार फिर लोग भीषण गर्मी की चपेट में आ गये है. पिछले तीन दिन में छह डिग्री अधिकतम तापमान बढ़ा है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि, आद्रता सुबह में 75 प्रतिशत व शाम में 55 प्रतिशत रहा. इसके कारण लोग गर्मी व ऊमस से परेशान रहे.
पंखा के नीचे भी उन्हें गर्मी सताती रही. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा की ओर से जारी मौसम बुलेटिन में अगले पांच दिनों में आसमान में हल्के बादल छाये रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. वहीं, 24 से 48 घंटे में तराई के जिलों में जैसे पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर व मधुबनी में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. गुलाब सिंह ने बताया कि अगले 26 जून तक उत्तर बिहार के मैदानी जिलों में मौसम आम तौर शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, एक दो स्थानों पर बूंदा बांदी या हल्की वर्षा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा.