मुजफ्फरपुर: एमडीडीएम कॉलेज में नैक मूल्यांकन के लिए पीयर टीम गुरुवार को कॉलेज पहुंची. तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व कोयंबटूर स्थित अविनाशीलिंगम डीम्ड यूनिवर्सिटी फॉर वूमैन शीलाराम चंद्रन कर रहे हैं. अन्य सदस्यों में लखनऊ विवि की प्रो निशि पांडेय व मानव संसाधन एवं विकास मंत्रलय के राज्य समन्वयक डॉ प्रमोद एन पाबरेकर शामिल हैं.
टीम ने सर्वप्रथम प्राचार्या डॉ निर्मला सिंह के साथ बैठक कर कॉलेज से संबंधित जानकारी प्राप्त की. बाद में आर्ट ब्लॉक के सभी विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रत्येक विभाग के शिक्षकों के साथ टीम ने अलग-अलग बैठक की व उनसे उनके कैरियर व रिसर्च वर्क के बारे में पूछताछ की. आर्ट ब्लॉक के बाद टीम ने साइंस ब्लॉक का भी निरीक्षण किया. यही नहीं, पीयर टीम ने कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रओं के साथ भी अलग से बैठक की. इस दौरान टीम ने पूर्ववर्ती छात्रओं का एक एसोसिएशन बनाने का सुझाव दिया, जिसका अपना एक अलग फंड हो.
इस फंड का उपयोग कॉलेज के विकास में हो. बाद में टीम ने वर्तमान छात्रओं व उनके अभिभावकों से भी बातचीत की. इस दौरान मुख्य रू प से अनुशासन व सुरक्षा पर चर्चा की गयी. टीम ने कॉलेज कैंटीन, हेल्थ सेंटर, साइकिल स्टैंड, जिम व हॉस्टल का भी निरीक्षण किया और वहां की सुविधाओं का जायजा लिया. देर शाम कॉलेज की छात्रओं ने पीयर टीम के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इस दौरान कॉलेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी व काफी संख्या में छात्राएं भी उपस्थित थी. कॉलेज में पीयर टीम का निरीक्षण अगले दो दिनों तक जारी रहेगा.