शौच करने गये लोगों की अचेत युवक पर पड़ी नजर अस्पताल में तोड़ा दम
Advertisement
युवक को चाकू से गोद रेलवे ट्रैक पर फेंका,मौत
शौच करने गये लोगों की अचेत युवक पर पड़ी नजर अस्पताल में तोड़ा दम मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के ब्रह्मपुरा स्थित रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को बदमाशों ने एक युवक को चाकू से गोद कर फेंक दिया. सुबह में लोगों की नजर अचेत पड़े युवक पर पड़ी. लोगों ने युवक को ब्रह्मपुरा के एक निजी […]
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के ब्रह्मपुरा स्थित रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को बदमाशों ने एक युवक को चाकू से गोद कर फेंक दिया. सुबह में लोगों की नजर अचेत पड़े युवक पर पड़ी. लोगों ने युवक को ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. देर शाम उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. देर रात उसकी मौत हो गयी. वह ब्रह्मपुरा संजय सिनेमा रोड स्थित मोहल्ला निवासी नवल किशोर चौधरी का पुत्र सानू कुमार था. उसके सिर, गर्दन, चेहरा, होठ पर चाकू के वार के निशान थे.
इससे पहले घटना की सूचना पर ब्रह्मपुरा पुलिस ने घटनास्थल व अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन की. सानू के परिजनों व डॉक्टर से भी बात की. बेहोश होने के कारण पुलिस सानू का बयान नहीं दर्ज कर पायी. पुलिस ने उसके पिता व भाई राहुल कुमार का बयान लेने का प्रयास किया, लेकिन उनलोगों ने पुलिस को तत्काल बयान देने से मना कर दिया.
सानू के भाई राहुल ने बताया कि करीब चार माह पहले मामूली सी बात पर सानू की मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने पिटाई की थी. सानू को बाइक से कोल्हुआ ले गया था. इसके बाद उसके साथ वहां पहले से मौजूद अन्य युवकों ने मारपीट की थी, लेकिन उनलोगों ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी. करीब तीन माह पहले सानू बेकरी फैक्ट्री में काम करने के लिए गोरखपुर गया था. इस बीच मोहल्ले की एक लड़की गायब हो गयी. परिजनों ने सानू पर शक जताया. पुलिस ने सानू को थाने पर बुलाया था. सानू के थाना पर पहुंचते ही उक्त लड़की लक्ष्मी चौक इलाके से मिल गयी. इसके बाद सानू गोरखपुर नहीं गया.
कॉल डिटेल्स से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस कॉल डिटेल्स के आधार पर घटना की जांच में जुट गयी है. पुलिस कॉल डिटेल्स के आधार पर उसके मोबाइल पर बातचीत करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी. पुलिस को आशंका है कि उसके मोबाइल पर कॉल कर उसे बुला कर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों ने उसका मोबाइल ले लिया है या फेंक दिया है. वहीं, साक्ष्य मिटाने के लिए सानू को मरा समझ कर रेलवे ट्रैक पर फेंक कर इसे दुर्घटना या आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement