मुजफ्फरपुर: रेडक्रॉस के एसबीआइ शाखा से एक रिटायर शिक्षक जनार्दन शर्मा से अपराधियों ने 80 हजार रुपये छीन लिये. जानकारी के अनुसार श्री शर्मा शाखा से रुपये निकालने के बाद स्टैंड पहुंचे.
वहां पर साइकिल में रुपये से भरा बैग टांग स्टैंड संचालक को पार्किग शुल्क देने लगे. इसी बीच चार बैग लेकर फरार हो गये. शिक्षक मुशहरी थना के मेघ छपरा गांव निवासी हैं.
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि युवक एसबीआइ के एटीएम तक पैदल भागा. जब तक लोग पीछा करते तब तक पहले से मोटरसाइकिल लेकर खड़े एक युवक के साथ बैठक जुरन छपरा की ओर भाग निकला. झोले में बैंक से निकाले गये रुपये के अलावा पासबुक समेत कई महत्वपूर्ण कागजात थे. पीड़ित रिटायर शिक्षक ने नगर थाने में इस बाबत अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.