मुजफ्फरपुर: बालूघाट ब्रह्नास्थान स्थित विशालकाय पीपल का वृक्ष बुधवार की दोपहर करीब 11 बजे तेज हवा के झोंके से सड़क पर गिर पड़ा. इससे वहां पर बिजली के दो खंभे टूट गये. जानमाल की कोई क्षति नहीं हुर्ह. पेड़ गिरने से बालूघाट एरिया के पांच ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी करीब डेढ़ हजार घरों की बत्ती गुल हो गई.
एक 11 हजार व एक एलटी पोल, दो स्पैन तार, तीन डिस्क पूरी तरह ध्वस्त हो गये है. इसके बाद एस्सेल कंपनी के एरिया मैनेजर सुनील कुमार, जेई अनुज कुमार एक दर्जन से अधिक लेवर लेकर वहां पहुंचे. काफी देर की मशक्कत के बाद पेड़ के कुछ हिस्सों को काटा गया. वहां काम कर रहे अधिकारियों ने कहा कि बारिश
के कारण थोड़ी परेशानी हुई है
लेकिन देर रात तक बिजली चालू करने की बात कही. बालूघाट का मुख्य रास्ता पूरी तरह ब्लॉक हो गया. इससे बालूघाट जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. कुछ लोग अखाड़ाघाट बांध होते हुए तो कुछ लोग धोबिया गली होते हुए अपने घर को जा रहे थे. सड़क पर तार व पोल गिरा होने के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था.