मुजफ्फरपुर : सर… सर मुझे बचा लीजिए, नहीं तो मां मुझे बेच देगी. वह सिलीगुड़ी के एक बदमाश से मेरा दो लाख रुपये में सौदा कर चुकी है. अगर नहीं बचाये, तो मेरा जीवन बर्बाद हो जायेगा. ये बातें शुक्रवार की शाम नगर थाने पहुंची छठी क्लास की छात्रा ने पुलिस से कही.
Advertisement
सर… बचा लीजिए, मां मुझे बेच देगी…मेरा जीवन बर्बाद हो जायेगा
मुजफ्फरपुर : सर… सर मुझे बचा लीजिए, नहीं तो मां मुझे बेच देगी. वह सिलीगुड़ी के एक बदमाश से मेरा दो लाख रुपये में सौदा कर चुकी है. अगर नहीं बचाये, तो मेरा जीवन बर्बाद हो जायेगा. ये बातें शुक्रवार की शाम नगर थाने पहुंची छठी क्लास की छात्रा ने पुलिस से कही. सिकंदरपुर इलाके […]
सिकंदरपुर इलाके की रहनेवाली बच्ची अपने पिता के साथ थाना पहुंची थी. बच्ची ने बताया कि उसकी मां, मौसा-मौसी के साथ सिलीगुड़ी ले जाने की तैयारी में है. वह दिनभर छुपकर चाचा के घर में रही. शाम में मां वहां भी पहुंच गयी. वह अपने साथ ले जाने की जिद्द करने लगी. विरोध करने पर मारपीट की. फोन कर पिता को घर बुलाया, तब बचाव हुआ.
थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बच्ची को पूरी सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही शिकायत के आधार पर छानबीन में जुट गयी. बच्ची के पिता ने बताया कि वह घूम-घूम कर मोती की माला बेचने का काम करता है. पत्नी गलत रास्ते पर चली गयी है. 14 साल की बच्ची को बेचने की कोशिश कर रही है.इसका विरोध करने पर बाहर से लोगों को बुलाकर मारपीट करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement