दस बच्चों की रिपोर्टिंग स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी
मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच में गुरुवार की सुबह दो बच्चों को बेहोशी के हालत में लाया गया. डॉक्टर ने दोनों बच्चों को पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया. इनमें अहियापुर के मुस्तफापुर गांव के विनोद मांझी का एक वर्षीय पुत्र नितेश कुमार व गायघाट के बेला पचगछिया के सुरेंद्र राय की छह वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी शामिल है.
नितेश की मां राजकुमारी देवी ने बताया कि बुधवार की देर रात करीब रात दो बजे उसे बुखार लगा था. सुबह में चमकी होने लगी. मुंह से झाग निकल रहा था. जगने के बावजूद आंख नहीं खोल रहा था. इसके बाद सीधे अस्पताल लेकर आये. शिवानी की मां रीता देवी ने बताया कि सुबह में उठने के बाद वह आंख नहीं खोल रहा थी. वह बेहोश थी और मुंह से झाग निकल रहा था.
इसके बाद उसे अस्पताल लेकर आये. इमरजेंसी में डॉक्टर ने देखने के बाद भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. देर शाम जांच में एइएस की पुष्टि की गयी है. पीआईसीयू वार्ड में जनवरी से अबतक भर्ती बच्चों में दस बच्चों की रिपोर्टिंग स्वास्थ्य विभाग को की गयी है.
इनमें से दो बच्चे की मौत हो गयी. वहीं एक बच्चे में जेई पॉजीटिव था. अन्य बच्चे एइएस से पीड़ित थे. जिले के पांच बच्चों में एइएस की बीमारी पायी गयी थी और एक बच्चे में जेई था. सीतामढ़ी के दो बच्चों, शिवहर का एक बच्चा, पूर्वी चंपारण का एक बच्चा अज्ञात एइएस से पीड़ित था.सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.