मुजफ्फरपुर: शहर में वेंडर जोन बनाने की कवायद तेज हो गयी है. जल्द ही नगर निगम प्रशासन की ओर से इस कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. नगर निगम क्षेत्र में स्थल चयन कर वेंडर जोन बनाने की दिशा में कार्रवाई के लिए सरकार ने निर्देश जारी किया है.
इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग ने निगम प्रशासन को पत्र भेजा है. शहर में फुटपाथी दुकानदार व सब्जी मंडी को एक जगह व्यवस्थित करने के लिए यह योजना पर काम किया जायेगा. इसके लिए नासवी (न्यू एसोसिएट ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया) एजेंसी पहले से शहर में सव्रे का कार्य कर रही है.
वेंडर जोन के निर्माण के लिए जल्द ही एक कमेटी बना कर बैठक की जायेगी. कमेटी में शहर के कुछ प्रबुद्ध लोगों के साथ फुटपाथी दुकानदार संघ से जुड़े लोगों को शामिल किया जायेगा. नगर आयुक्त की अध्यक्षता में वेंडर जोन के लिए स्थल चयन से लेकर आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जायेगा. सारी तैयारियों के बाद फंड आवंटित करने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों व सड़कों का सर्वे कराया जा रहा है. सिटी मैनेजर राजेश कुमार झा ने बताया कि नासवी एजेंसी ने सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया है. बताया जाता है कि वेंडर जोन निर्माण के लिए शहर को कई जोन में बांटा जायेगा.
प्रत्येक जोन में एक मार्केट बनेगा, जिसमें फुटपाथी दुकानदारों को जगह आवंटित की जायेगी. फुटपाथी दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी निगम को दी गयी है.