मुजफ्फरपुर: शौचालय जाने के बहाने सोमवार को अपहरण कांड का आरोपित विचाराधीन कैदी श्याम कुमार उर्फ सुजीत कुमार कोर्ट से हथकड़ी समेत फरार हो गया. इस बाबत देर शाम कोर्ट हाजत के हवलदार सुरेंद्र कुमार तिवारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाने के दारोगा संजय पाठक मामले की जांच कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, विचाराधीन कैदी श्याम कुमार उर्फ सुजीत कुमार अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी राजा पुनास गांव का रहने वाला है. औराई पुलिस ने उसे अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ औराई थाना में कांड संख्या 156/13 दर्ज था. सोमवार को उसका अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय के कोर्ट में पेशी थी. दोपहर 12.36 बजे के आसपास कोर्ट हाजत के हवलदार सुरेंद्र कुमार तिवारी उसे पेशी के लिए ले गये थे. कोर्ट में पहुंचते ही उसने हवलदार से कहा कि उसे जोर से शौच लगा है. वह उसे लेकर शौचालय पहुंचे.
उसने दरवाजा बंद कर लिया. हवलदार शौचालय के गेट पर ही खड़े थे. लेट होने पर करीब 20 मिनट बाद हवलदार ने शौचालय का दरवाजा जोर से धक्का देकर खोल दिया, तब तक कैदी श्याम शौचालय की खिड़की का रॉड काट कर हथकड़ी समेत फरार हो चुका था. कैदी के भागने की सूचना फौरन हवलदार ने हाजत प्रभारी राज कुमार दास को दी. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला.
पांच घंटे तक नहीं दी सूचना
कोर्ट परिसर से कैदी के फरार होने की सूचना हाजत प्रभारी ने पांच घंटे तक वरीय अधिकारियों को नहीं दी. देर शाम वह हवलदार सुरेंद्र तिवारी व एक जमादार के साथ नगर थाना प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचे थे. थाना पर पहुंचने के बाद अपर थानाध्यक्ष नसीम अहमद को घटना की जानकारी मिली.
नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि दोपहर साढ़े बारह बजे के आसपास की घटना है. उन्हें देर शाम सूचना मिली है. खिड़की काट कर फरार हुआ श्याम ट्रक लूट की घटनाओं में भी शामिल रहा है. शौचालय के बाहर खड़े हवलदार को घटना की जानकारी भी नहीं हुई. वह हथकड़ी में लगा रस्सी भी काट चुका था. इस पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है.
निलंबित होगा हवलदार
हवलदार सुरेंद्र तिवारी के लापरवाही की शिकायत एसएसपी से की गयी है. बताया जाता है कि नगर थाने से रिपोर्ट मिलने पर हवलदार को निलंबित किया जायेगा. इसके पूर्व भी कई बार कैदी भागने की घटना हो चुकी है. इसके बाद भी डयूटी में लापरवाही बरती जा रही है.
साजिश के तहत भागा श्याम
कोर्ट परिसर स्थित शौचालय से कैदी श्याम सुनियोजित साजिश के तहत फरार हुआ है. 15 से 20 मिनट के अंदर शौचालय की खिड़की का रॉड काट कर भागना संभव नहीं है. पुलिस का कहना है कि श्याम के कई अन्य साथी भी पूर्व से कोर्ट में रहे होंगे. शौचालय की खिड़की पहले से काट कर रखी गयी थी. अंदर जाते ही वह फरार हो गया. इसके पूर्व भी बैंक लूट का आरोपित शातिर कैदी सरोज ठाकुर सिपाही का सिर फोड़ कर फरार हो गया था. लेकिन उसके बाद भी कोर्ट हाजत की पुलिस ने सबक नहीं लिया.