मुजफ्फरपुर: आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के निर्देश पर गठित धावा दल ने सोमवार को नौ सरकारी कार्यालयों में छापेमारी की. इसमें 40 अधिकारी व कर्मचारी गायब मिले. सबसे ज्यादा गाडा के अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले. गाडा में 43 में से 21 कर्मचारी अनुपस्थित थे. वहीं अन्वेंषण योजना अवर प्रमंडल देवरिया एवं साहेबगंज के दफ्तर से उपस्थिति रजिस्टर ही गायब थे. इसके कारण अनुपस्थित अधिकारियों की हाजिरी नहीं काटी जा सकी. धावा दल के नेतृत्वकर्ता क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी मो सलीम ने बताया
कि क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा के कार्यालय से एक, जिला राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी के दफ्तर से एक, उप सहायक कृषि निदेशक पौधा-संरक्षण के दफ्तर से एक, उप
कृषि निदेशक के दफ्तर से चार, सहायक अभियंता लोक कार्य
विभाग से तीन एवं कार्यपालक अभियंता गाडा ऑफिस से आठ कर्मचारी गायब मिले. सभी कर्मचारियों की हाजिरी काट दी गयी है तथा उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं एक दिन का वेतन काटने का भी निर्देश जारी किया गया है.