मुजफ्फरपुर: स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त ) के अवसर पर आयोजित परेड में इस बार सीआरपीएफ व एसएसबी के जवान भाग लेंगे. जिलाधिकारी अनुपम कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि समारोह में जिला के सभी सुरक्षा बल शामिल होंगे. सभी सुरक्षा बलों के प्रमुख को परेड में भाग लेने के लिए पत्र भेजा जायेगा.
इसके अलावे बीएमपी, डीएवी व होम गार्ड के दो प्लाटून, एनसीसी जूनियर व सीनियर (बालक व बालिका वर्ग), सैप व अग्निशमन के प्लाटून भी परेड में शामिल होंगे. बैठक में एसएसपी जीतेंद्र राणा सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे.
टॉपर होंगे सम्मानित
जिला व प्रदेश स्तर पर मैट्रिक व इंटर में टॉप करने वाले छात्र व छात्रओं को समारोह में सम्मानित किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी को ऐसे छात्रों की सूची तैयार करने को कहा गया है. वहीं मौके पर स्वतंत्रता सेनानी को भी सम्मानित किया जायेगा. दोपहर में फैंसी खेल-कूद प्रतियोगिता, फुटबॉल व वॉलीबॉल का आयोजन किया जायेगा. रात सात बजे से आम्रपाली ऑडिटोरियम में रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें ग्रामीण क्षेत्र के छात्र व छात्रएं भाग लेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह प्रभात फेरी से होगा. छात्र-छात्रएं की फेरी आठ बजे नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी.