22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजनालय के खाने की क्वालिटी पर एडीआरएम नाराज, कहा-इसे सुधारें

मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के एडीआरएम पीके सिन्हा ने सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मौजूद भोजनालय का जायजा लिया. इस दौरान किचेन में गंदगी मिली. वहीं, खाने की क्वालिटी भी अच्छी नहीं थी. यात्रियों ने अधिक पैसा लेने की भी शिकायत की. इसके बाद उन्होंने रेट […]

मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के एडीआरएम पीके सिन्हा ने सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मौजूद भोजनालय का जायजा लिया. इस दौरान किचेन में गंदगी मिली. वहीं, खाने की क्वालिटी भी अच्छी नहीं थी. यात्रियों ने अधिक पैसा लेने की भी शिकायत की.
इसके बाद उन्होंने रेट चार्ट देखा और यात्रियों से खाने के बारे में पूछताछ की. इसी बीच एक यात्री ने बताया कि खाने की क्वालिटी ठीक नहीं है. उसने अंडा कड़ी का ऑर्डर दिया था.
लेकिन, कर्मचारियों ने उसे चावल, दाल, भूजिया सब्जी के साथ अंडा दिया. जब उसने मना किया, तो कर्मचारी ने उससे पैसे की मांग की. इस पर एडीआरएम ने कर्मचारी की फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि यात्रियों के खाने के साथ में कोई लापरवाही नहीं बरती जायेगी. साथ ही खाने के बाद यात्रियों को बिल दिया जायेगा. इसके बाद डीसीआई को उन्होंने आदेश दिया कि एक शिकायत नंबर यात्रियों को दिया जाये. इससे यात्रियों को अगर खाने में परेशानी होगी, तो वह उस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे.
क्रू लॉबी व रनिंग रूम का लिया जायजा
एडीआरम ने शुरुआत में प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया. इसके बाद प्लेटफॉर्म संख्या एक पर क्रू लॉबी में जाकर लोको पायलट से बातचीत की. इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं सुनायी. एडीआरएम ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि क्रू लॉबी में जगह कम होने से वहां काफी अफरातफरी की स्थिति हो जाती है. इससे क्रू लॉबी के जगह को बढ़ाने के लिए मंथन किया गया. वहीं, रनिंग रूम का जायजा लिया.
सीआइबी टीम का जवान मंडल अभियंता से उलझा : मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अधिकारियों का निरीक्षण भोजनालय में चल रहा था. इसी बीच एक सीआइबी का जवान एक अवैध वेंडर को भोजनालय में धक्का मारते हुए ले आया.
इसको लेकर मंडल अभियंता तीन ने सीआइबी के जवान से मामले को लेकर पूछा तो सीआइबी का जवान उनसे उलझ गया. काफी समझाने के बाद वह वहां से बाहर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें