11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय संस्थानों का थानेदार करेंगे निरीक्षण : डीआईजी

मुजफ्फरपर : थानेदार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आनेवाले वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण करेंगे. संस्थान में काम करनेवाले कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जायेगा. शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान तिरहुत रेंज के डीआईजी रवींद्र कुमार ने ये निर्देश दिये. बैठक के दौरान शहर में बढ़ रही लूट की घटनाओं को लेकर डीआईजी काफी गंभीर दिखे. […]

मुजफ्फरपर : थानेदार अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आनेवाले वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण करेंगे. संस्थान में काम करनेवाले कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जायेगा. शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान तिरहुत रेंज के डीआईजी रवींद्र कुमार ने ये निर्देश दिये. बैठक के दौरान शहर में बढ़ रही लूट की घटनाओं को लेकर डीआईजी काफी गंभीर दिखे. उन्होंने 2019 के जनवरी माह से शहरी क्षेत्र में हुए कैश व अन्य लूट की घटनाओं की बारीकी से पड़ताल की.

जिन कांडों का अभी तक पुलिस उद्भेदन करने में सफल नहीं हो पायी है, उनका खुलासा करने को कहा. साथ ही जिनमें अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्रित कर सजा दिलाने का प्रयास को कहा. साथ ही बड़ी लूट की घटनाओं में जो गिरोह चिह्नित हो चुके हैं, उनके शातिरों के खिलाफ विशेष रणनीति तैयार कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का आदेश दिया. डीआईजी ने सभी थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने व स्टेटिक चेकिंग अभियान को मजबूती से चलाने को कहा है.

उन्होंने रविवार को माइक्रो फाइनेंस कंपनी समेत अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ होनेवाली बैठक को लेकर एसएसपी को कई बिंदुओं पर निर्देश भी दिये. बैठक में एसएसपी मनोज कुमार, नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन, थानेदार ओमप्रकाश, मिठनपुरा थानेदार भागीरथ प्रसाद, अहियापुर थानेदार सोना प्रसाद सिंह, सदर थानेदार नवीन कुमार, बेला थानेदार राजकुमार के अलावा ब्रह्मपुरा व विवि थानेदार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें