19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मताधिकार के प्रयोग में पुरुषों से आगे महिलाएं

मुजफ्फरपुर : वैशाली लोक सभा क्षेत्र में महिला वोटरों ने जम कर वोटिंग की. 66.48 प्रतिशत महिला व 57.74 प्रतिशत पुरूषों ने डाले वोट.चिलचिलाती धूप में 10.65 लाख वोटरों ने मतदान कर रिकार्ड बनाया है. यानि कुल मतदाता का 61.79 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया. वैशाली में पिछले चुनाव की तुलना में 2.67 प्रतिशत […]

मुजफ्फरपुर : वैशाली लोक सभा क्षेत्र में महिला वोटरों ने जम कर वोटिंग की. 66.48 प्रतिशत महिला व 57.74 प्रतिशत पुरूषों ने डाले वोट.चिलचिलाती धूप में 10.65 लाख वोटरों ने मतदान कर रिकार्ड बनाया है. यानि कुल मतदाता का 61.79 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया. वैशाली में पिछले चुनाव की तुलना में 2.67 प्रतिशत अधिक वोट पड़े.

यह अब तक का सबसे अधिक मतदान प्रतिशत है. जबकि तीन नक्सल प्रभावित विधान सभा मीनापुर, साहेबगंज व पारु में शाम चार बजे तक ही मतदान हुआ.वोटरों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शाम सात बजे के बाद भी कांटी के 3, बरुराज के 2 एवं मीनापुर के एक मतदान केंद्र पर लोग कतार में लगे हुए थे.
मीनापुर में सबसे अधिक 66 एवं साहेबगंज में 58 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने चुनाव समाप्त होने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान शांतिपूर्ण व बेहतर माहौल में संपन्न हुआ. एक दो मतदान केंद्र पर मशीन खराब होने से वोटिंग देर से शुरु हुई. जिससे लोग परेशान हुए.
हालांकि तत्परता के साथ खराब इवीएम व वीवी पैट बदला गया. चुनाव के दौरान कुल 24 वीवी पैट,20 बीयू व 10 सीयू हुए खराब हुए, जिसे बदला गया.नक्सल प्रभावित बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था.इससे मतदाताओं ने भयमुक्त कर मतदान किया.
एसएसपी मनाेज कुमार ने कहा कि बेहतर प्रबंधन से चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई. कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत सात, मतदान में बाधा के आरोप में 4 को गिरफ्तार किया गया है. सभी नक्सल एवं संवेदनशील बूथ पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें