बोचहां : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को शर्रफुद्दीनपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिलाल राय व संचालन चंदन यादव ने किया.तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के हाथों में देश का संविधान सुरक्षित नहीं है. यह चुनाव संविधान आरक्षण और लालू जी को न्याय दिलाने का चुनाव है. इसके लिए आप सबों को पूरी एकजुटता के साथ अपनी शक्ति का प्रदर्शन लोकसभा के चुनाव में करना है.
Advertisement
बोचहां की चुनावी सभा में बोले तेजस्वी, कहा – आरक्षण को खत्म करने की रची जा रही साजिश
बोचहां : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को शर्रफुद्दीनपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिलाल राय व संचालन चंदन यादव ने किया.तेजस्वी ने कहा कि भाजपा के हाथों में देश का संविधान सुरक्षित नहीं है. यह चुनाव संविधान आरक्षण और लालू जी को न्याय दिलाने का […]
तेजस्वी ने महागठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण चौधरी के पक्ष में मतदान की अपील की. कहा कि मोदी जी व पलटु चाचा को सबसे अधिक डर लालू यादव से है. तेजस्वी ने कहा कि हम चुनाव विकास के नाम पर लड़ते हैं, न कि हिंदुस्तान पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर व सांप्रदायिकता के नाम पर.
प्रत्याशी राज भूषण चौधरी निषाद ने कहा कि अगर सांसद बना तो पताही हवाई अड्डा को चालू करूंगा और मुजफ्फरपुर का सर्वांगीण विकास करूंगा. मौके पर पूर्व मंत्री रमई राम, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान, सकरा विधायक लालबाबू राम, पूर्व सांसद कुमकुम राय, दीपक ठाकुर, सुरेश राम भोला, भोला यादव, रंजीत यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement