22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर के राघव स्टेट सेकेंड टॉपर

मुजफ्फरपुर/नयी दिल्ली: सीबीएसइ ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया, जिसमें लड़कों के मुकाबले लड़कियां अव्वल रहीं. गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला व मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा 500 में से 499 अंक लाकर टॉपर बनीं. वहीं, ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या व जींद की भाव्या को 500 में से 498 अंक […]

मुजफ्फरपुर/नयी दिल्ली: सीबीएसइ ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट गुरुवार को घोषित कर दिया, जिसमें लड़कों के मुकाबले लड़कियां अव्वल रहीं. गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला व मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा 500 में से 499 अंक लाकर टॉपर बनीं. वहीं, ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या व जींद की भाव्या को 500 में से 498 अंक मिले और तीनों ने दूसरा स्थान हासिल किया.
दिल्ली से नीरज जिंदल व महक तलवार उन 18 छात्रों में शामिल हैं, जिन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया है. हंसिका का एक नंबर सिर्फ अंग्रेजी में कटा है, जबकि राजनीतिक विज्ञान, हिस्ट्री, मनोविज्ञान और म्यूजिक में उनके पूरे 100-100 नंबर हैं. हंसिका शुक्ला के पिता साकेत कुमार शुक्ला राज्यसभा में डिप्टी सेक्रेटरी हैं. बिहार सब जोन में 61़ 58% परीक्षार्थी सफल रहे हैं.
बिहार की टॉप थ्री सूची में पहले स्थान पर नोट्रेडम एकेडमी पटना की मरियम रजा खान हैं. उन्होंने 500 में 489 (97.8%) अंक हासिल किये. पटना जोन (बिहार-झारखंड) के टॉपर देव पब्लिक स्कूल हजारीबाग के अक्षत अग्रवाल हैं, जिन्होंने इस जोन में सबसे अधिक 490 (98%) अंक हासिल किये. बिहार राज्य की टॉपर सूची में दूसरे स्थान पर चार परीक्षार्थी रहे. इनमें मुजफ्फरपुर स्थित जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के राघव झुनझुनवाला, डीपीएस लोधीपुर शाहपुर पटना के राघव टिबड़ेवाल, लाेयला पटना की मरियम हाइस्कूल कुर्जी पटना के सार्थक वत्स और संत माइकल हाइस्कूल पटना के मो जुनैद महमूद शामिल हैं. सभी ने 487 (97.4%) अंक हासिल किये. तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से भागलपुर स्थित एसआर विद्या मंदिर मुकुरंदपुर के जयंत कुमार गुप्ता, गया के क्रेन मेमो हाइस्कूल कटारी हिल रोड की श्रुति मेघा, पटना की बीएसइबी कालोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के अरमान खान, लोदीपुरा शाहपुर पटना स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के केशव कृष्णा, पटना दीघा स्थित सेंट माइकल हाइस्कूल के तनिष्क तेजस्वी, पाटिलपुत्र स्थित नोट्रेडम की एकेडमी की इशा और साक्षी सुमन हैं. इन परीक्षार्थियों ने 484 (96.8) अंक हासिल किये. गौरतलब है कि सीबीएसइ इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में 57907 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें कुल 35660 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है. हालांकि, सीबीएसइ ने इस परीक्षा के लिए कुल 59012 परीक्षार्थियों को रजिस्टर्ड किया था.
अक्षत अग्रवाल रहे झारखंड स्टेट टॉपर
पटना. सीबीएसइ ने झारखंड टॉपर्स की भी सूची जारी की. हजारीबाग केनारी हिल रोड स्थित देव पब्लिक स्कूल के अक्षत अग्रवाल स्टेट टाॅपर हैं. उन्हें 490 अंक हासिल हुए, जबकि झारखंड में दूसरे स्थान पर बोकारो स्थित होली क्रॉस स्कूल के तनीष बंसल हैं, जिन्होंने 489 अंक हासिल किये. तीसरे स्थान पर बीएस सिटी स्थित देव पब्लिक स्कूल बोकारो की निकिता सिन्हा, गिरिडीह स्थित बीएनएस देव पब्लिक स्कूल के आदित्य प्रकाश, रांची स्थित जवाहर विद्या मंदिर के जरूबी आकांक्षा रहीं. इन सभी ने 488 अंक हासिल किये हैं.
हालांकि, झारखंड राज्य का रिजल्ट बिहार की अपेक्षाकृत बेहतर रहा. राज्य में 83़ 75 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. राज्य में कुल 35566 परीक्षार्थियों का नामांकन किया गया था, जबकि परीक्षा में 35208 उपस्थित रहे. इनमें 29487 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें