मुजफ्फरपुर/साहेबगंज: शिवहर जिले के तरियानी के शराब व्यवसायी राज कुमार सिंह से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने में बुधवार की रात पुलिस ने साहेबगंज से दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गये की पहचान साहेबगंज थाना के चैनपुर निवासी ऋषिकेष उर्फ राजू व आनंदी छपरा निवासी दीपक के रुप में हुई है. दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि फर्जी पहचान पत्र पर उसने ही तरियानी के अपराधी विनय बिहारी को सिम दिया था. बुधवार की शाम थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव से शिवहर पुलिस ने संपर्क कर सूचना दी थी कि जिस सिम से व्यवसायी से रंगदारी मांगी गयी है. वह सिम साहेबगंज के सरस्वती मोबाइल जोन से बेची गयी थी.
सूचना मिलते ही दुकान पर छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया गया. ऋषिकेष ने बताया कि विनय बिहारी तरियानी का है. वह पूर्व में जेल जा चुका है. आनंदी छपरा निवासी दीपक का दोस्त है. दोनों ने मिल कर फर्जी नाम पते पर सिम निकाला था. दोनों की गिरफ्तारी होने पर शिवहर एसपी को भी जानकारी दी गयी. दोनों को तरियानी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यहां बता दें कि शुक्रवार की रात सुमहुति बाजार स्थित राजकुमार सिंह के शराब दुकान पर फायरिंग की गयी थी. जिसमें उनके दोनों पुत्र विकास व विभाष बाल-बाल बच गये थे. बताया जाता है कि शराब व्यवसायी के मोबाइल 9852934119 पर लगातार फोन कर पचास लाख रुपये की मांग की जा रही थी. फोन करने वाले ने फायरिंग के बाद कहा था कि अभी पूरी फिल्म बाकी है.