सरैया : एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रविवार को वेदा गांव से नक्सली बली पासवान को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद कई थानों की पुलिस उससे पूछताछ में जुटी थी. देर रात तक पूछताछ में खुलासा हुआ था कि वह अब तक आधा दर्जन से अधिक हत्याकांड को अंजाम दे चुका है.
हाल में ही खाद्य सुरक्षा आयोग के सदस्य राम नरेश मालाकार पर उसने ही हमला किया था. यहीं नहीं, भोला सिंह हत्याकांड, रेवा में कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी की हत्या, कुढ़नी में हत्या सहित कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. हालांकि इस मामले में कोई वरीय अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नजर नहीं आये.
एचएम की बाइक चोरी
सरैया प्रखंड के रामकृष्ण दुबियाही मवि के प्राचार्य बच्च प्रसाद सिंह की बाइक चोरों ने शनिवार की रात को सदर थाना के आदर्श नगर मझौलिया से चोरी कर ली. इस बाबत सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनका कहना था कि बाइक उनके दरवाजे पर लगी थी.
दो बाइक चोर धराये
नगर पुलिस व विशेष पुलिस टीम ने दो बाइक चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उनकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि पुलिस ने चोरी की दो बाइक भी जब्त की है.