मुजफ्फरपुर : उपेंद्र कुशवाहा ने शपथ पत्र में अपनी और पत्नी की पांच वित्त वर्ष में 58 लाख रुपये से अधिक की आय बतायी है. पटना के आशियाना नगर में उनका फ्लैट है. उनके नाम पर एक बोलेरो है, जबकि पत्नी के नाम एक लाख सत्तर हजार का ऑटो है. उन पर पांच आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.
इनके हाथ में एक लाख एक हजार नकद है, तो पत्नी के हाथों में एक लाख 10 हजार नकद है. उनका पटना स्थित केनरा बैंक , जंदाहा व दिल्ली के एसबीआइ, पीएनबी व एचडीएफएसी में खाता है, जिनमें 13 लाख से अधिक जमा हैं. वही पत्नी के नाम पर एसबीआइ दिल्ली के खाते में सात लाख से अधिक व पटना के खाते में छह लाख सतावन हजार रुपये है. पत्नी के पास 15 भर सोना भी है.