मुजफ्फरपुर : बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहे युवक से मारपीट कर बदमाशों ने दस हजार रुपये छीन लिये. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये और एक अपराधी को पकड़ जमकर पिटाई कर दी. घटना गुरुवार की दोपहर अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल चौक की है. पीड़ित शेखपुर निवासी विकास कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
उसने बताया कि एसबीआई बाजार समिति ब्रांच से दस हजार रुपये निकाल कर पैदल ही घर लौट रहा था. जीरोमाइल चौक के पास पहुंचने पर तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया. मारपीट कर दस हजार रुपये छीन लिये. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गये.
मारपीट कर रहे एक अपराधी को पकड़ लिया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस अारोपित को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. चौक पर लगे सीसीटीवी में मारपीट कर रहे तीनों लोगों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी.