17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में धन बल के उपयोग पर आयोग की पैनी नजर

अधिकारियों को दी नसीहत, निष्पक्षता व ईमानदारी पूर्वक करें चुनाव का कार्य मुजफ्फरपुर : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्री निवास ने गुरुवार को यहां तिरहुत, सारण व दरभंगा प्रमंडल के छह लोकसभा क्षेत्रों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने तिरहुत और […]

अधिकारियों को दी नसीहत, निष्पक्षता व ईमानदारी पूर्वक करें चुनाव का कार्य

मुजफ्फरपुर : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) एचआर श्री निवास ने गुरुवार को यहां तिरहुत, सारण व दरभंगा प्रमंडल के छह लोकसभा क्षेत्रों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने तिरहुत और सारण प्रमंडल में अपराधियों के खिलाफ सीसीए, शराब जब्ती व शस्त्र सत्यापन की कार्रवाई पर असंतोष जाहिर करते हुए साफ तौर पर कहा कि इसमें लापरवाही नहीं चलेगी. उन्होंने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं छपरा के पुलिस अधिकारी को मुकम्मल तैयारी करने की हिदायत भी दी. बैठक के बाद सीइओ ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव में धन बल के उपयोग पर आयोग की पैनी नजर है.
चाहे कितना भी बड़ा से बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, यदि वे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में आते हैं, तो उनके विरूद्ध कार्रवाई होगी. करीब तीन घंटे तक समाहरणालय सभागार में चली बैठक में मतदाता पहचान पत्र, बूथों के सत्यापन, केंद्रीय बलों की तैनाती, शराब जब्ती, शस्त्रों का सत्यापन और अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई जैसे एजेंडे की समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग पर पहले की तरह वोटरों का विश्वास बना रहे, इसके लिए जरूरी है कि सभी अधिकारी एवं कर्मी पूरी निष्पक्षता और ईमानदारी के साथ कार्य करें.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने चुनाव की तैयारी पर संतोष जताया और कहा कि अधिकारियों को आगे भी मुस्तैदी से काम करने को कहा गया है. विशेष तौर पर यह क्षेत्र नेपाल बॉर्डर से जुड़ा है. इसे लेकर काफी सतर्कता बरतना आवश्यक है. आयोग को सूचना है कि चुनाव में प्रचार – प्रसार के लिए नेपाली चैनल का उपयोग किया जा सकता है.
इस तरह के मामले सामने आने पर आचार संहिता के तहत कड़ी कार्रवाई होगी. बैठक में एडिशनल सीइओ संजय कुमार सिंह, एडीजी हेडक्वार्टर कुंदन कृष्णन, आइजी ऑपरेशन सुशील मान सिंह खोपड़े, आईजी स्टेट क्राइम िरकाॅर्ड ब्यूरो डॉ कमल िकशोर िसंह के साथ तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल, सारण के कमिश्नर लोकेश कुमार सिंह एवं दरभंगा के मयंक बरबड़े, मुजफ्फरपुर जोन के आइजी नैय्यर हसनैन खान, दरभंगा के आइजी पंकज कुमार दाराद के अलावा सभी जिले के डीएम व एसएसपी व एसपी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें