दवा लेने रात में घर से निकले, सुबह बांस के झुरमुट से मिला शव
Advertisement
वृद्ध की हत्या कर लाश फेंका अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज
दवा लेने रात में घर से निकले, सुबह बांस के झुरमुट से मिला शव सिंहवाड़ा : भरवाड़ा पुरानी बाजार से शंकरपुर जाने वाली सड़क पर बांसबाड़ी के पास एक अधेड़ का शव बरामद हुआ. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी. यह खबर भरवाड़ा में जंगल की आग की तरह फैल गयी. लोग […]
सिंहवाड़ा : भरवाड़ा पुरानी बाजार से शंकरपुर जाने वाली सड़क पर बांसबाड़ी के पास एक अधेड़ का शव बरामद हुआ. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की नजर इस पर पड़ी. यह खबर भरवाड़ा में जंगल की आग की तरह फैल गयी. लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.
मृतक की पहचान भरवाड़ा पठान टोल निवासी 65 वर्षीय मो. मोस्तकीम के रुप में की गयी. जानकारी के अनुसार मोस्तकीम सोमवार को लगभग रात नौ बजे भरवाड़ा बाजार से दवा लाने की बात कह घर से निकले थे, परंतु वह फिर वापस घर नहीं पहुंचे. मंगलवार की सुबह उनका शव सड़क किनारे बांसबाड़ी के पास पाया गया. घटनास्थल से मृतक का कपड़ा भी बरामद हुआ है.
सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. ग्रामीणो में चर्चा है कि कहीं अन्यत्र हत्या कर शव यहां फेंका गया है. वहीं मृतक की पत्नी गुल्लो बीबी ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिए आवेदन में बताया कि 18 मार्च की रात लगभग नौ बजे उनके पति दवा लाने के लिए भरवाड़ा बाजार के लिए निकले, जो देर रात तक वापस लौटकर नहीं आये.
अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिले. सबेरे किसी ने सूचना दी कि साबिर शेख के डबरा के निकट एक शव पड़ा है. जब वहां गयी तो वह पति का ही शव था. उन्होंने हत्या कर शव फेके जाने की आशंका व्यक्त की है. इधर घटना को लेकर लगभग सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष को सौंपा गया है. इसमें डॉग स्क्वायर्ड से घटना की जांच कराने की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement