मुजफ्फरपुर: महंत शशि भूषण सिंह की हत्या करने के बाद अपराधी उनके शरीर से सभी आभूषण लूट कर फरार हो गये थे. आभूषण की कीमत चार से पांच लाख रुपये बतायी जाती है. घटना के समय महंथ ने काफी कीमती एक हीरे की अंगूठी भी पहन रखी थी. उसे भी अपराधियों ने लूट लिया था.
महंथ के साथ स्कॉर्पियो पर सवार चश्मदीद ने पुलिस को बयान दिया था कि घटना से पूर्व महंथ जी के मोबाइल पर लगातार फोन आ रहा था. घटनास्थल से पूर्व उनलोगों ने एक हाट में दो हजार रुपये से अधिक की सब्जी की खरीदारी भी की थी. लेकिन उनलोगों को क्या पता था कि कुछ देर बाद ही ऐसी घटना हो जायेगी. उनके जानने वाले बताते है कि महंथ जब भी हाजीपुर में कोर्ट में सुनवाई के दौरान जाते थे, वे गाड़ी खुद से ड्राइव करते थे. शहर से बाहर निकलने पर उनके तीन-चार खास लोग भी होते थे. उन्होंने कई बार अपने ऊपर खतरे की आशंका जतायी थी. वे सुरक्षा को लेकर काफी चौकस भी रहते थे.
मोबाइल से अब तक नहीं मिला सुराग : बेलसर ओपी पुलिस को अब तक महंथ हत्याकांड में कोई विशेष सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पायी है कि महंथ को कौन महिला बार-बार फोन कर बुला रही थी. महिला ने उन्हें पर ऐसा क्या कहा था कि वे खुद उसके बुलाये जगह पर जाने को तैयार हो गये थे. हालांकि वैशाली जिले की बेलसर ओपी के अलावा विशेष पुलिस टीम भी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है.