मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में नक्सलियों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सीआरपीएफ के आइजी विवेक सहाय मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. यह उनका पहला बिहार दौरा है. इस दौरान उन्होंने मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के आइजी पंकज दराद, सीआरपीएफ के डीआइजी (रेंज) केवल सिंह, सीआरपीएफ के डीआइजी पटना उमेश प्रसाद, सीआरपीएफ के डीआइजी नीरज कुमार के साथ उत्तर बिहार के कई आइपीएस व सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए रणनीति तय की गयी.
बैठक में मुजफ्फरपुर व शिवहर से सीआरपीएफ टीम की वापसी के निर्णय की भी समीक्षा की गयी. बीते रविवार को दोनों जगहों से सीआरपीएफ की टीम बुला ली गयी. इसके तुरंत बाद माओवादियों ने शिवहर में जम कर उत्पात मचाया था. इस दौरान पिछले दिनों पश्चिमी दियारा क्षेत्र में चलाये गये अभियान पर भी चर्चा हुई. अधिकारियों ने नक्सलियों के प्रशिक्षण केंद्र मिलने पर चिंता जतायी.
निर्माण कार्य का लिया जायजा
सीआरपीएफ के आइजी विवेक सहाय ने दौरे के दौरान झपहां स्थित सीआरपीएफ कैंप में चल रहे भवन निर्माण कार्य का जायजा लिया. उनके साथ सीपीडब्लूडी के अभियंता भी मौजूद थे. आइजी ने उन्हें हर हाल में तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.