मुजफ्फरपुर: बुधवार से रामदयालु ग्रिड से जुड़े इलाकों में बिजली संकट की स्थिति रहेगी. यह स्थिति आठ जुलाई तक रहेगी. तार बदलने को लेकर कांटी एमटीपीएस 132 केवीए का एक सर्किट बुधवार की सुबह नौ बजे से आठ जुलाई तक शट डाउन में रहेगा.
ग्रिड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी माह के अंत में 132 केवीए का तार बदलने का काम चालू हुआ था, लेकिन चुनाव के दौरान बिजली की किल्लत को लेकर काम बंद कर दिया गया था. चुनाव खत्म होने के बाद शेष बचे हुए काम को फिर से बुधवार को शुरू किया जा रहा है. इस कारण रामदयालु ग्रिड को 70 के बजाय 50 मेगावाट के आस-पास आवंटन रहेगा. रामदयालु ग्रिड पहले से ही ओवरलोड चल रहा है. यहां से 33 केवीए के 11 फीडर को बिजली आपूर्ति की जाती है. इसमें आइडीपीएल बेला, भिखनपुरा, खबड़ा, नया टोला, माड़ीपुर, रेलवे, डेयरी, कुढ़नी, मड़वन, मोतीपुर व ढोली फीडर शामिल हैं.
इसलिए होगी परेशानी
कांटी एमटीपीएस से रामदयालु ग्रिड को 132 केवीए लाइन दो सर्किट से सप्लाई होती है. ऐसे में अगर एक सर्किट बंद रहता है तो आपूर्ति में परेशानी होती है. इसके अलावा तार बदलने के दौरान जहां-जहां 132 केवीए लाइन की क्रॉसिंग 33 केवीए के लाइन के पास होगी. सुरक्षा की दृष्टि से उस 33 केवीए फीडर को भी कुछ देर के लिए बंद किया जायेगा. 132 केवीए का तार काफी ऊंचाई पर रहता है. इसलिए इस कार्य को करने में थोड़ा समय लगेगा.