मुजफ्फरपुर : आतंकी संगठनों ने देश के विभिन्न सड़क व रेल मार्ग पर बनी पुलियों को निशाना बनाने की रणनीति तैयार की है. आतंकियों की इस साजिश की भनक केंद्रीय खुफिया विभाग को हो गयी है. विशेष शाखा ने उत्तर बिहार समेत राज्य के तीन दर्जन रेल व सड़क पुल की सूची जारी कर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है.
इन रेल पुल की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश : जवाहर सेतु (रोहतास), कर्मनाशा पुल (बक्सर), गया-मानपुर पुल (गया), बदलाघाट (खगड़िया), धमारा पुल (सहरसा).
इन सड़क पुलों पर है आतंकियों की नजर : महात्मा गांधी सेतु (पटना), जवाहर सेतु (रोहतास), ताजपुर पुल (बख्तियारपुर), बिदुपुर पुल (कच्ची दरगाह), नासरीगंज पुल (दाउदनगर), सोन नदी पुल (अरवल), कुंवर सेतु (बक्सर), रेवा घाट पुल (मुजफ्फरपुर), गौतम बुद्ध पुल (पश्चिमी चंपारण), बलुआहा-गंडौल पुल (सहरसा), कोसी महासेतु (सुपौल), विक्रमशीला सेतु (भागलपुर), गौतम बुद्ध पुल, धनहा रतौल पुल (बगहा), मधेपुरा से नवगछिया जानेवाली विजय घाट पुल (भागलपुर), डुमरी पुल (खगड़िया).
इन रेल सह सड़क पुलों को बना सकते हैं निशाना
जेपी सेतु पुल (दीघा, पटना), अब्दुल बारी पुल (कोइलवर), राजेंद्र पुल (मोकामा), कुल्हरिया पुल, ढेंग घाट (सीतामढ़ी), मांझी पुल (सारण), कुरसेला पुल (कटिहार), छतौनी पुल (बगहा), श्री कृष्ण सेतु पुल (बेगूसराय-मुंगेर), महानंदा पुल (कटिहार), महानंदा नदी पर पूर्णिया जिला अंतर्गत वायसी थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर अवस्थित पुल.