मुजफ्फरपुर : निगरानी ने मंगलवार की शाम बोचहां बीडीओ नीलकमल के प्राइवेट ड्राइवर प्रदीप कुमार को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया. इस मामले में बीडीओ से भी पूछताछ की गयी. डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि बोचहां प्रखंड की भुताने पंचायत के तुर्की निवासी मो इस्लाम की पत्नी रंगीला खातून ने निगरानी में शिकायत की थी कि पीएम आवास योजना के तहत राशि आवंटित करने के लिए पांच-पांच हजार रुपये बीडीओ मांग रहे हैं.
जांच में निगरानी ने मामले को सही पाया. इसके बाद मंगलवार की शाम 10 लोगों से पांच-पांच हजार रुपये लेकर बीडीओ को देने के लिए समय तय हुआ था. बीडीओ ने ड्राइवर को पैसा देने के बात कही. जैसे ही ड्राइवर रुपया लेने पहुंचा वैसे ही उसे निगरानी ने गिरफ्तार कर लिया.