मुजफ्फरपुर : पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस सप्ताह के समापन पर एक भव्य वार्षिक पारितोषिक का वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में परेड द्वारा आइजी नैयर हसनैन खान को सलामी दी गयी. इसके बाद सार्जेंट मेजर मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में परेड का संचालन किया गया. वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के दौरान आईजी ने पहले मुजफ्फरपुर जिला के पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को विगत वर्ष किये गये उत्कृष्ट काम के लिए प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
Advertisement
बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
मुजफ्फरपुर : पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस सप्ताह के समापन पर एक भव्य वार्षिक पारितोषिक का वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में परेड द्वारा आइजी नैयर हसनैन खान को सलामी दी गयी. इसके बाद सार्जेंट मेजर मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में परेड का संचालन किया गया. वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम के […]
मुजफ्फरपुर जिला बल के 46 पदाधिकारियों, कर्मियों को सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट कार्यों में मुथूट फाइनेंस लूट कांड, चालक की हत्या कर सरिया लदा ट्रक लूट कांड, स्टेट बैंक डकैती, गृह डकैती कांड का सफल उद्भेदन, मध्य प्रदेश के फिरौती को लेकर अपह्त हुए व्यवसायी लाल उर्फ संत बहादुर सिंह व विक्की कुमार की सकुशल बरामदगी, नक्सली कमलेश भगत की गिरफ्तारी शामिल हैं.
साथ ही विभिन्न कांडों में कुल 56 अपराधियों की गिरफ्तारी व उनक पास से पुलिस राइफल एक, अन्य राइफल चार, दोनाली बंदूक दो, कारबाइन एक, नियमित रिवाल्वर दो, देशी कट्टा छह, पिस्टल दो, कारतूस 36, मुथूट फाइनेंस का लूटा गया सोना 18.604 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण, अन्य कांड का सोना चांदी का आभूषण, स्कूटी दो, बोलेरो एक, मारुति जेन कार एक, आइटेन कार एक, टेंपू एक, टाटा सूमो एक की बरामदगी शामिल हैं.
पुरस्कार के रूप में डीएसपी व उपर के स्तर के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व पुलिस निरीक्षक व नीचे के रैंक के पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. मुजफ्फरपुर जिला के सात पुलिस निरीक्षकों, 20 अवर निरीक्षकों, तीन सहायक अवर निरीक्षकों व एक सिपाही को 78 हजार पांच सौ रुपये की नकद राशि दी गयी. वैशाली जिला बल के 33 पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को जिनमें छह पुलिस निरीक्षक, नौ अवर निरीक्षक व 18 पुलिस कर्मी शामिल थे.
इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सभी को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 67 हजार पांच सौ रुपया की नकद राशि दी गयी. सीतामढ़ी जिला के सात पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को जिनमें पुलिस निरीक्षक एक, अवर निरीक्षक तीन, तीन सिपाही शामिल थे. सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही नौ हजार पांच सौ रुपया नकद भी दी गयी. बेतिया जिला बल के छह पुलिस अधिकारियों, कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें दो अवर निरीक्षक, चार सिपाही शामिल थे. साथ ही 11 हजार रुपये नकद भी दी गयी.
जिनमें तीन पुलिस डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर, 15 अवर निरीक्षक व 14 सिपाही को सम्मानित किया गया. सभी को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 11 हजार रुपया नकद भी दी गयी. मोतिहारी जिला बल के 35 पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों को सम्मानित किया गया. इसमें तीन पुलिस उपाधीक्षक, तीन पुलिस निरीक्षक, 15 अवर निरीक्षक व 14 सिपाही शामिल थे. प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ 65 हजार रुपये की नकद राशि भी प्रदान की गयी.
मुजफ्फरपुर एसएसपी मनोज कुमार ने भी अपने स्तर से जिला बल में कार्यरत 64 हवलदारों, सिपाहियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया. आइजी ने सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्द्धन किया. उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में परेड के विसर्जन के बाद ग्रुप फोटोग्राफी की गयी. मौके पर डीआइजी रविंद्र कुमार, एसएसपी मनोज कुमार, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह दस जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement