मुजफ्फरपुर : मीनापुर के पानापुर ओपी अंतर्गत उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को छापेमारी कर कोल्ड ड्रिंक के बोतल में रखी गयी स्परिट को बरामद किया. इस मामले में अलग-अलग स्थान से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो व्यक्ति छापेमारी के दौरान फरार होने में सफल रहे. स्पिरिट को शराब बनाने के लिए रखा गया था. बताया जाता है कि पानापुर के मालीटोला स्थित ईंट-भट्ठा में हुई छापेमारी में भिखारी राय को 105 लीटर स्पिरिट के साथ पकड़ा गया. स्परिट को ईंट के नीचे दबा कर रखा गया था.
वही हरशेरपुर पानापुर से लाल बाबू राय व सिंगल राय को पकड़ा गया. इसके यहां से 30 लीटर स्परिट बरामद हुआ. माधोपुर मोतीपुर से उमेश राय व रामजी राय को गिरफ्तार किया गया. बंगरा टोला पानापुर में रामजी मांझी व योगेंद्र महतो के यहां छापेमारी दल ने धावा बोला. इनके पास से 35 लीटर स्परिट मिला. यह दोनों मौके से फरार होने में सफल हो गये. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक नील कमल व रामेश्वर टूड्ड शामिल थे. उत्पाद अधीक्षक अरुण मिश्र ने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.