Advertisement
मुजफ्फरपुर : बरात में झपहां के मुखिया के भतीजे को मारी गोली, मौत
दोस्तों ने शव को घर पहुंचाया, दाह संस्कार के समय गोली लगने की पुष्टि मुजफ्फरपुर : कुढ़नी थानाक्षेत्र के टारसन गांव में शुक्रवार की रात बरात में गोली चलने से अहियापुर थानाक्षेत्र के झपहां पंचायत के मुखिया नंदलाल साह का भतीजा अभिषेक कुमार जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों व दोस्तों के सहयोग […]
दोस्तों ने शव को घर पहुंचाया, दाह संस्कार के समय गोली लगने की पुष्टि
मुजफ्फरपुर : कुढ़नी थानाक्षेत्र के टारसन गांव में शुक्रवार की रात बरात में गोली चलने से अहियापुर थानाक्षेत्र के झपहां पंचायत के मुखिया नंदलाल साह का भतीजा अभिषेक कुमार जख्मी हो गया.
आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों व दोस्तों के सहयोग से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घाेषित कर दिया. इसके बाद शव उसके घर पहुंचा दिया गया. परिजनों के पूछने पर बताया गया कि डांस के दौरान तबीयत बिगड़ने से बेहोश हो गया था.
शव के दाह-संस्कार की तैयारी के दौरान गोली लगने का खुलासा :
शनिवार की सुबह दाह संस्कार की तैयारी की जा रही थी. नहलाने के लिए शव से कपड़ा हटाया गया, तो पेट में गोली लगने का जख्म पाया गया. इसके बाद अहियापुर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम में नजदीक से गोली लगने की बात सामने आयी है.
साजिश के तहत की गयी हत्या :
मृतक के भाई संजय साह ने पुलिस को बताया कि उसके भाई अभिषेक की हत्या साजिश के तहत की गयी है. दोेस्तों के साथ बाइक से बारात गया था.
बेहोशी की हालत में सभी उसे घर लाये. सुबह में दाह संस्कार की तैयारी की जा रही थी. नहलाने के लिए कपड़ा खोलने पर गोली का जख्म पाया गया. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
बरात में डांस के दौरान चली थी गोली : चंदन व पांडव ने बताया कि अभिषेक के साथ उदन झपहा के संजीव कुमार की बरात में छह दोस्त बाइक से गये थे. रात करीब नौ बजे सभी झपहां से चले थे. करीब 11 बजे बरात दरवाजे पर जा रही थी. इसमें बैंड-बाजे पर सभी लोग डांस कर रहे थे. एक युवक हाथ में पिस्टल लिये हुए था. वह कई बार फायरिंग कर रहा था. दोनों पीछे थे. आगे जाने पर अभिषेक को नीचे गिरा देखा. उसे उठा कर अस्पताल ले गये. इसके बाद उसे स्कॉर्पियो से घर ले आये.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अभिषेक की दादी मछिया देवी व मां शारदा देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. अभिषेक की मौत की सूचना मिलते ही पूरा गांव मुखिया नंदलाल साह के दरवाजे पर पहुंच गया. मुखिया ने बताया कि अभिषेक इंटर का छात्र था. उसने डॉक्टर बनने की इच्छा थी. पढ़ाई में बहुत तेज था. इधर, पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी है. देर शाम तक मृतक के परिजनों ने पुलिस को किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement