मुजफ्फरपुर: प्रभात खबर धमाका 2014 के लकी विजेताओं ने शुक्रवार को भी प्रभात खबर कार्यालय से पुरस्कार प्राप्त किया. पुरस्कार के लिए सुबह से अखबार कार्यालय में भीड़ लगी रही. इस मौके पर भिखनपुरा स्थित न्यू कॉलोनी के सच्चिदानंद झा बतौर उपहार बाइक प्राप्त कर सबसे अधिक भाग्यशाली विजेता बने. बाइक मिलने के बाद उन्होंने इसके लिए अखबार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अखबार की ओर से यह उपहार पा कर उन्हें बहुत खुशी हो रही है.
उन्हें यह विश्वास नहीं था कि प्रभात खबर की ओर से इतना बड़ा पुरस्कार उन्हें दिया जायेगा. पहले जब इस पुरस्कार की खबर मिली तो विश्वास नहीं हुआ. बहादुरपुर कांटी के विश्वनाथ रजक भी कड़ाही पाकर बहुत खुश थे. उनका कहना था कि पुरस्कार छोटा हो या बड़ा, पुरस्कार मिलना ही खुशी की बात है.
उन्होंने अखबार की भी जम कर सराहना की. हरिसभा चौक के स्वाधीन दास ने कैसरॉल पाकर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि अखबार में हर उम्र के लोगों के लिए सामग्री दी जाती है. इससे इसका प्रसार बढ़ा है. इसे पढ़े बिना दिन की शुरुआत ही नहीं होती. गोबरसही के रूपेश चंद्र भी सैंडविच पाकर काफी खुश थे. इसके अलावा सैकड़ों पाठकों ने दो पीस कंटेनर, थ्री पीस कंटेनर, पेनसेट, इनशुलेटेड वाटर बोतल, इलेक्ट्रिक केतली सहित कई सामग्री प्राप्त की. उपहार लेने के लिए जिले के बोचहां, गायघाट, मीनापुर, बंदरा, कुढ़नी, मड़वन, सरैया, साहेबगंज से आये लोगों की शाम तक भीड़ लगी रही.