मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भगवानपुर इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद व मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के अनुभव कुमार और दूसरे पक्ष के सुमित्रा देवी ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. अनुभव कुमार की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मन्ना पासवान व सुमित पासवान सहित 15 अज्ञात को आरोपित किया है.
Advertisement
मुजफ्फरपुर : श्रमजीवी नगर मारपीट में दोनों पक्ष के 12 लोगों पर प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर : सदर थाना के भगवानपुर इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद व मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पहले पक्ष के अनुभव कुमार और दूसरे पक्ष के सुमित्रा देवी ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. अनुभव कुमार की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मन्ना पासवान व सुमित पासवान […]
सुमित्रा देवी ने पूजा पंडाल में पहुंच कर मारपीट करने व दो दिन बाद उनके पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें श्रमजीवी नगर निवासी हैप्पी कुमार ठाकुर, अभिनव कुमार ठाकुर, सोनू उर्फ शिकारी, धनंजय कुमार, जैकी कुमार, रितेश कुमार ठाकुर को आरोपित किया है.
बताया है कि 10 फरवरी को आरोपितों ने उनके पूजा पंडाल में पहुंच कर प्रसाद व बैठने की व्यवस्था नहीं होने की बात कहते हुए जाति सूचक शब्द व गाली-गलौज की. विरोध करने पर धमकी देते हुए चले गये. कुछ देर बाद 10-15 लोग आये. इस दौरान हेमंत कुमार सिंह के हाथ में पिस्तौल थी. गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर चले गये.
इसके बाद 12 फरवरी को दोपहर ढाई बजे प्रभात तारा स्कूल के समीप हैप्पी कुमार ठाकुर, अभिनव कुमार ठाकुर, सोनू उर्फ शिकारी व धनंजय कुमार ने मेरे पुत्र के साथ मारपीट की. किसी तरह उनके पुत्र ने भाग कर अपनी जान बचायी.
सरस्वती पूजा के दिन हुए विवाद को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. जानकारी मिलने पर पहुंची सदर पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने रोड़ेबाजी करते हुए उसे खदेड़ दिया था. नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन व एसडीओ पूर्वी डाॅ कुंदन कुमार ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया था. थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement