Advertisement
मुजफ्फरपुर : अलर्ट के बाद भी नहीं चेती विवि पुलिस
मुजफ्फरपुर : विवि में चंदा वसूली को लेकर विशेष शाखा ने पूर्व में ही जिला पुलिस को अलर्ट जारी किया था. विवि परिसर में मारपीट की आशंका भी जतायी गयी थी. इसके बाद भी विवि पुलिस नहीं चेती. कैंपस में शनिवार को पुलिसकर्मी भी सक्रिय नहीं दिखे. थाने से चंद कदम पर हुई मारपीट के […]
मुजफ्फरपुर : विवि में चंदा वसूली को लेकर विशेष शाखा ने पूर्व में ही जिला पुलिस को अलर्ट जारी किया था. विवि परिसर में मारपीट की आशंका भी जतायी गयी थी. इसके बाद भी विवि पुलिस नहीं चेती. कैंपस में शनिवार को पुलिसकर्मी भी सक्रिय नहीं दिखे.
थाने से चंद कदम पर हुई मारपीट के वारदात से कर्मियों में रोष भी है. डिप्टी रजिस्ट्रार ने प्राथमिकी के लिए थाने में जो आवेदन दिया है, उसमें छात्रों पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई बात कही है. कहा है कि छात्र गेट पर पहले से चंदा वसूली कर रहे थे. छात्रों ने उन्हें भी रोका. इससे मना करते हुए जब मैंने कहा कि मैं सरस्वती पूजा का चंदा पहले ही दे चुका हूं. इस तरह जबरन चंदा वसूली करना गलत बात है.
इससे छात्र आक्रोशित होकर मारपीट शुरू कर दिये. खुद को छात्रों से घिरता देख जब मैं वहां से विवि थाने की ओर भागा, तो छात्रों ने उन्हें खदेड़ कर रजिस्ट्रार क्वार्टर की ओर जानेवाली सड़क तक पिटाई की. हल्ला-हंगामा सुन रजिस्ट्रार जब अपने क्वार्टर से निकले. जब उन्होंने छात्रों काे खदेड़ना शुरू किया, तो मारपीट करने वाले सभी छात्र हाॅस्टल की ओर भाग गये.
धारा 144 के बावजूद जबरन चंदा वसूल रहे छात्र : विवि कैंपस में जिला प्रशासन ने छह फरवरी से ही धारा-144 लगाये हुए है. इस दौरान कैंपस में सरस्वती पूजा के दौरान तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर भी रोक है. वहीं, कोई भी व्यक्ति सरस्वती पूजा की चंदा वसूल नहीं कर सकता है. लेकिन, इसके बावजूद भी शनिवार को विवि थाने से चंद कदम की दूरी पर जबरन चंदा वसूली कर रहे थे. इस दौरान डिप्टी रजिस्ट्रार के साथ मारपीट की भी घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement