मुजफ्फरपुर: इंदिरा आवास लाभुक के खाते से फर्जी तरीके से राशि निकासी करना औराई अंचल के विष्णपुर गोखुल पंचायत के मुखिया शंकर सहनी को महंगा पड़ा. जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बीडीओ को मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये हैं.
पिछले जनता दरबार में प्रखंड के विस्था ग्राम निवासी रंजीता देवी ने मुखिया पर फर्जी तरीके से उसके खाते से इंदिरा आवास की राशि निकाल लेने का आरोप लगाया था. जांच में मामला सही पाये जाने पर डीएम ने कार्रवाई के आदेश दिया .
इधर, कांटी अंचल के छपरा धरमपुर यदु निवासी सुधीर कुमार ने डीएम को आवेदन देकर अपने जमीन को भू माफिया के चंगुल से मुक्त कराने की गुहार लगायी है. सुधीर ने जिलाधिकारी को दिये आवेदन में बताया है कि अंचल के लसकरीपुर मौजा में एनएच 28 पर बंद पड़े मोटल गजराज के बगल में पिता रामाश्रय प्रसाद सिंह के नाम से 16 डिसमिल जमीन है. वर्तमान में उक्त जमीन की कीमत 50 लाख से भी अधिक है. उमेश राय नाम का एक व्यक्ति जमीन हथियाने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहा है. बदमाश किस्म का यह व्यक्ति जमीन खरीद बिक्री में बिचौलिये का काम करता है.
सुधीर ने कहा कि पूर्व में इस संबंध में सीओ कांटी को ओवदन दिया था. इसके बाद अंचल अमीन ने मेरे जमीन का सीमांकन कराया. इसके बाद मैं 22 जून से बाउंड्री निर्माण का कार्य शुरू कराया. कार्य होता देख उमेश राय जमीन पर आ कर हंगामा करने लगा, और काम कर रहे मजदूर को खदेड़ दिया.
इधर, डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांटी सीओ व थानाध्यक्ष को सीमांकन रिपोर्ट के अनुसार उक्त जमीन पर कब्जा दिलाने का आदेश दिया हैं. केवटसा पछियारी टोला निवासी मुकेश सहनी ने गांव के शत्ताे सहनी पर इंदिरा आवास के नाम पर जालसाजी के तहत जमीन रजिस्ट्री को रद्द कराने का आरोप लगाया है. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के एक मामले में डीएम ने अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर सरैया सीओ के विरुद्ध आरोप पत्र गठित करने का आदेश दिया है. अंचल के बंसतपुर पट्टी निवासी शैलेंद्र कुमार दूबे ने गांव के जीतेंद्र द्विवेदी व विनोद द्विवेदी पर सरकारी सड़क की जमीन अतिक्रमण की शिकायत की थी.