मुजफ्फरपुर : बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से किराये पर लेकर स्मार्ट सिटी का ऑफिस बनाने का हुए निर्णय के बाद अब नगर निगम एमआरडीए बिल्डिंग में ऑफिस बनाने की तैयारी में है. साथ ही एमआरडीए के आसपास ही इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) के लिए भवन निर्माण भी किये जा सकते हैं.
पहले आईसीसीसी भवन निर्माण के लिए एसएसपी ऑफिस के सामने कमिश्नरी परिसर को चिह्नित किया गया था, लेकिन एनओसी मिलने में हो रही परेशानी को देखते हुए नगर निगम ने अब अपनी जमीन पर ही इसे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को इसको लेकर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा एमआरडीए पहुंचे.
करीब एक घंटे तक वहां रुक नगर आयुक्त से भवन को लेकर पूरी जानकारी ली. मेयर सुरेश कुमार भी पहुंचे. इस दौरान मेयर व नगर आयुक्त के बीच स्मार्ट सिटी के आॅफिस व आईसीसीसी भवन को लेकर उलझ भी गये. दोनों के बीच बहस होने लगी. हालांकि, बाद में मंत्री ने हस्तक्षेप कर शांत कराया.