14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : नशीला स्प्रे छिड़क कर छह घरों में चोरी

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के एमएसकेबी रोड स्थित अमित कुमार की मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने बुधवार की रात आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं होने पर दुकानदार को शक हुआ. दुकान पर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई. घटना […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाना क्षेत्र के एमएसकेबी रोड स्थित अमित कुमार की मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने बुधवार की रात आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू नहीं होने पर दुकानदार को शक हुआ. दुकान पर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई.

घटना की सूचना पर जमादार संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाने के लिए बड़ी संख्या में लोग नगर थाने पहुंच गये. थानेदार धनंजय कुमार के निर्देश पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. दुकान के पीछे जहां दीवार में सेंधमारी की गयी थी वहां से लेकर खोजी कुत्ता बनारस बैंक चौक पहुंचा.

वहां से नाला रोड में कुछ दूर आगे जाने के बाद रूक गया. मामले को लेकर दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुकानदार ने बताया है कि बुधवार की रात नौ बजे दुकान बंद करके बालूघाट दीपनगर स्थित घर चला आया. सुबह साढ़े छह बजे दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को चालू किया तो नहीं हुआ.

किराना दुकान का ताला काट हजारों की संपत्ति उड़ायी
काजीमोहम्मदपुर थाना के सादपुरा पोखरिया पीर इलाके में एक किराना दुकान का ताला काट कर नकदी सहित 50 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली. दुकानदार पप्पू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है. दुकानदार ने बताया कि सादपुरा में उसकी किराना दुकान है.
वह हर दिन की तरह अपनी दुकान बंद कर चला गया. सुबह में स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने चोरी की सूचना दी. चोरों ने दुकान का ताला काट कर 10 हजार रुपये नकदी सहित 50 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली थी. थानेदार मो शुजाउद्दीन ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें