मुजफ्फरपुर : एक युवती को दस वर्ष तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती ने जब आरोपित पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपित युवक ने इनकार कर दिया. साथ ही वह दूसरी युवती के साथ शादी करने की तैयारी कर रहा है. इस बाबत अहियापुर थानाक्षेत्र की एक युवती इसकी शिकायत लेकर बुधवार को महिला थाना में पहुंची.
Advertisement
मुजफ्फरपुर : शादी का झांसा दे युवती का किया यौन शोषण
मुजफ्फरपुर : एक युवती को दस वर्ष तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. युवती ने जब आरोपित पर शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपित युवक ने इनकार कर दिया. साथ ही वह दूसरी युवती के साथ शादी करने की तैयारी कर रहा है. इस बाबत अहियापुर […]
महिला थानेदार की पूछताछ में युवती ने बताया कि वह पिछले दस वर्ष से आरोपित युवक से प्रेम करती है. उसने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाये. उसके गर्भवती होने पर आरोपित ने उसका गर्भपात करा दिया. युवती के परिजन भी महिला थाने पर पहुंच गये. लेकिन उसने कहा कि उसे घर नहीं जाना है.
वह हर हाल में आरोपित युवक से ही शादी करेगी. शादी नहीं होने की स्थिति में वह आत्मदाह कर अपना जीवन समाप्त कर लेगी. इधर, युवती के परिजनों का कहना है कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. थानेदार ज्योति कुमारी ने कहा कि युवती को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. अगर वह शिकायत करेगी तो जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement