22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मेयर की पत्नी ने सीबीआई जांच को पूर्व केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पारू : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए उनकीपत्नी वर्षा रानी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान वर्षा रानी ने कहा कि 23 सितंबर 2018 को अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार से मेरे पति की हत्या कर दी. हत्या हुए […]

पारू : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए उनकीपत्नी वर्षा रानी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान वर्षा रानी ने कहा कि 23 सितंबर 2018 को अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियार से मेरे पति की हत्या कर दी.

हत्या हुए करीब चार महीने हो गये, लेकिन आजतक न्याय नहीं मिला. पहले दिन से पुलिस पर भरोसा कर हरसंभव मदद की, लेकिन जांच सही दिशा में नहीं हो रही है. अब पुलिस से भरोसा उठ रहा है. वर्षा ने बताया कि मेरे पति 50 साल के जीवन में निर्विवाद व निष्कलंक रहे. अब उनके जाने के बाद उनको अपराधी साबित किया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस साजिशकर्ताओं को बचाने की कोशिश कर रही है. प्रशासन की लापरवाही इस हद तक थी कि मेरे पति के शरीर के आभूषण, कागज, कलम व नकदी गायब कर दी. उसे बरामद करने में पुलिस अबतक असफल रही है. वर्षा ने सरकार से अनुसंधान को सही दिशा में ले जाने और साजिशकर्ताओं को बेनकाब कर उचित न्याय दिलाने की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें