मुजफ्फरपुर: अब उद्यमियों के लिये औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगाना महंगा पड़ेगा. बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) ने अपनी जमीन को आठ गुना महंगा कर दिया है. बियाडा ने यह निर्णय उद्योग विभाग की 11 जून की बैठक के बाद लागू किया है.
नयी दर के अनुसार अब कोई उद्यमी एक एकड़ जमीन आवंटन कराता है तो उन्हें चार करोड़ 45 लाख 84 हजार रुपये अदा करने होंगे.
जबकि पहले एक एकड़ जमीन आवंटन कराने पर उद्यमियों को महज 51 लाख रुपये ही देने पड़ते थे. इस अनुपात में एक एकड़ जमीन के लिए अब उद्यमियों को आठ गुणा से अधिक राशि अदा करनी होगी.
घटती जमीन को लेकर बढ़ी रेट बियाडा में जमीन समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया है. उत्तर बिहार के किसी भी जिले में बियाडा के पास जमीन न के बराबर है. बियाडा बंद पड़े उद्योगों व अतिक्रमण की गयी जमीन को वापस ले रही है. बियाडा के कार्यकारी निदेशक अखिलानंद ने बताया कि अब जो भी जमीन आवंटन होगी, वह नयी दर पर ही आवंटन होगी. उन्होंने कहा कि बेतिया से लेकर मुजफ्फरपुर तक के औद्योगिक क्षेत्र के जमीन की दरें बढ़ा दी गयी है. उन्होंने कहा कि बढ़ी दर पर भी बड़े उद्यमी जमीन आवंटन के लिये आवेदन दिया है.