मुजफ्फरपुर : दूसरे के नाम पर तत्काल टिकट लेने के आरोप में कंपनीबाग स्थित रिजर्वेशन काउंटर से ब्रह्मपुरा के शमीम उर्फ नसीम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शमीम ब्रह्मपुरा हजरत अली लेन का रहनेवाला है. उसे दानापुर से केएसआर बंगलुरु के लिए स्लीपर कोच में यात्रा के लिए चार व्यक्ति के तत्काल टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तारी की कार्रवाई सोनपुर मंडल के क्राइम इंटेलीजेंस ब्यूरो (सीआईबी) ने की है. टीम में सीआईबी के राम अशीष सिंह, वीरेंद्र प्रसाद यादव, मिथिलेश यादव समेत कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे. गिरफ्तारी के बाद शमीम के पास एटीएम के साथ नकद राशि की बरामदगी हुई है. शमीम 23 जनवरी को यात्रा के लिए एक ही पीएनआर पर चार व्यक्ति का तत्काल टिकट लेकर काउंटर से लौट रहा था.
सीआईबी की टीम ने जब पूछताछ की. टिकट में दिये गये मोबाइल नंबर व यात्रा करने वाले यात्रियों का नाम, पता पूछा, तब शमीम ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की गयी. उसे आरपीएफ मुजफ्फरपुर के हवाले कर दिया गया है. सीआईबी ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है.