20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठी इज्जत की खातिर: मोतीपुर में ऑनर किलिंग

मोतीपुर (मुजफ्फरपुर): मोतीपुर के मोरसंडी मठिया में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. इसमें एक चचेरे भाई ने अपनी बहन की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसकी बहन गांव के ही एक चंदन नाम के लड़के से प्यार करती थी. इसमें प्रेमी चंदन व उसके पिता का नाम भी सामने आया है. पुलिस ने […]

मोतीपुर (मुजफ्फरपुर): मोतीपुर के मोरसंडी मठिया में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. इसमें एक चचेरे भाई ने अपनी बहन की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसकी बहन गांव के ही एक चंदन नाम के लड़के से प्यार करती थी. इसमें प्रेमी चंदन व उसके पिता का नाम भी सामने आया है. पुलिस ने चंदन के पिता व लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पवन नाम के एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया है. वहीं, चंदन फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

मोरसंडी के मठिया गांव से सत्रह साल की अर्पना (काल्पनिक नाम) 15 जून की रात गायब हो गयी थी. इसके बाद 16 जून को सपना के पिता शंभू प्रसाद ठाकुर ने अपनी बेटी की गुमशुदगी का मामला मोतीपुर थाने में दर्ज कराया था. 16 जून की रात में ही पुलिस को नरियारपुर के नवादा मन के पास गड्ढे में युवती का नग्न शव होने की सूचना मिली. इस पर दारोगा एन कंडोलना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव की पहरेदारी के लिए साथी जवानों को तैनात कर दिया और गाड़ी के लिए थाने चले आये. इसी बीच शव की पहरेदारी में लगे जवान पर में एनएच पर किसी काम से चले गये. इसी बीच शव गायब हो गया था. शव गायब होने के बाद पुलिस प्रशासन सकते में आ गया.

थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने मामले की जांच का जिम्मा खुद संभाला. अर्पना के मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच के दौरान जो तथ्य सामने आये. उसी के आधार पर पुलिस ने उसके चचेरे भाई अभिनंदन को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान अभिनंदन ने जो खुलासा किया. उससे पुलिसवाले सन्न रह गये, क्योंकि अभिनंदन भी अभी नाबालिग है और उसने इसी साल हाइस्कूल की परीक्षा पास की है. अभिनंदन ने पुलिस को जो बताया, उससे अर्पना का मामला ऑनर किलिंग का निकला.

थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन का कहना है, अभिनंदन ने अर्पना के प्रेमी चंदन के साथ मिल कर उसकी हत्या की थी. चंदन ने भी इसी साल हाइस्कूल पास किया. वो अभिनंदन के साथ ही पढ़ता था. उसका साथी भी है. इसी वजह से उसका अभिनंदन के घर आना-जाना था. इसी दौरान उसके व अर्पना के बीच प्यार पनपा था. अर्पना पढ़ी-लिखी नही थी. उसके पिता किसान हैं, वहीं, प्रेमी चंदन के पिता भी किसानी करते हैं. वहीं, जब अभिनंदन अपनी चचेरी बहन के प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली, तब से वो काफी दुखी रहता था.

थानाध्यक्ष ने जो बताया, उसके मुताबिक अर्पना अपने प्रेमी चंदन पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन चंदन अभी शादी नहीं करना चाहता था. इस बात को लेकर चंदन व अर्पना के बीच बहस भी हो चुकी थी. इसी का फायदा अभिनंदन ने उठाया. उसने चंदन को भी साजिश में शामिल कर लिया. साजिश के तहत चंदन ने 15 जून की रात अर्पना को मिलने के लिए बगल के ढाबे पर बुलाया. वहां, पहले से ही मौजूद अभिनंदन ने चंदन के साथ मिल कर सपना की गला दबा कर हत्या कर दी. शव को पास के गड्ढे में फेंक दिया. 16 जून की रात गश्ती दल ने शव को देखा पर शव पुलिस के हाथ नहीं लग पायी. मौके का फायदा उठा कर चंदन व अभिनंदन ने चंदन के पिता बौआलाल राय के साथ मिल शव को गायब कर दिया. अभिनंदन ने बताया, पुलिस को शव की जानकारी होने पर वह चंदन के साथ एक बोरा में शव डाल बांस में बांधकर पानापुर ओपी क्षेत्र के पानापुर बांध पर जमीन खोद गाड़ दिया. अब पुलिस ने अभिनंदन की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.

अब नहीं जायेगी परिवार की प्रतिष्ठा
मोतीपुर थाने की हाजत में बंद अभिनंदन के चेहरे पर गिरफ्तारी का कोई गम नहीं था. उसने कहा, अब परिवार की प्रतिष्ठा नहीं जायेगी. साथ ही चंदन ने पूरे मामले के बारे में जो बताया, वो पुलिस के बताये से अलग है. अभिनंदन का कहना है, अर्पना का चंदन के साथ गांव के ही एक अन्य युवक पवन से भी संबंध था. पवन के साथ ही हमने व चंदन ने उसे ढाबे पर देखा था. उसी के बाद हमने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, चंदन के पिता बौआलाल राय का कहना है, उनके बेटे को मामले में फंसाया गया है.

पवन को भी हिरासत में लिया
पुलिस ने मठिया के रहनेवाले पवन को भी हिरासत में लिया है. उसका इस पूरे मामले में क्या हाथ है. पुलिस अभी इसके बारे में कुछ नहीं कह रही है, लेकिन माना जा रहा है, अभिनंदन के बयान के आधार पर ही पुलिस ने पवन को पकड़ा है. पवन का भी अभिनंदन के घर आना जाना था.

कहां गये अर्पना के कपड़े!
अर्पना की हत्या को लेकर पुलिस व अभिनंदन की ओर से जो बातें बतायी जा रही हैं, वो बिल्कुल अलग हैं. ऐसे सवाल ये उठता है, अगर अभिनंदन व चंदन ने मिल कर अर्पना की हत्या की है, तो उसके कपड़े कहां गये, क्योंकि पुलिस ने जो शव देखा था, उस पर केवल दुपट्टा था. कहीं, मामले को दूसरा रूप देने के लिए तो अर्पना के कपड़े नहीं गायब किये गये थे. पुलिस अभी इस मामले पुर कुछ भी नहीं बता पा रही है.

नाव से ले गये थे शव

16 जून की रात जब पुलिस ने अर्पना के शव को नवादा मन के पास देखा था, तब शव के गले में केवल दुपट्टा था. पुलिस जैसे ही मौके से थोड़ा हटी. अभिनंदन व चंदन ने मिल कर शव को मौके से गायब कर दिया. बताते हैं, इसमें चंदन के पिता बौआलाल ने भी उनका साथ दिया था. बौआलाल शव को नाव के सहारे बूढ़ी गंडक के पार पानापुर क्षेत्र में लेकर गये थे, जहां बांध पर जमीन खोद कर शव का दपना दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें