मुजफ्फरपुर : पुरानी गुदरी स्थित राजेश कुमार की मोटर गैरेज से सामान चोरी कर भाग रहे दो युवकों को शुक्रवार की सुबह लोगों ने पकड़ जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद बाल मुंडा कर बाजार में घुमाया.इस दौरान भी लोग उसका जूता-चप्पल से पिटाई करते दिखे. घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच दोनों युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है.उनकी पहचान मालीघाट के मो. अफरोज और पुरानी गुदरी के मो. आजाद के रूप में की गयी है.
इस संबंध में राजेश कुमार ने थाने में लिखित शिकायत की है. गैरेज संचालक ने पुलिस को दिये शिकायत मेंबताया कि शुक्रवार को दोनों गैरेज की दीवार फांद अंदर प्रवेश किया. इसके बाद चारपहिया वाहनों की सामान चोरी कर भागने लगे. इसी दौरान उसने दोनों को देख लिया. शोर मचाते हुए स्थानीय लोगों के साथखदेड़ कर दबोचा. मौके से एक शातिर भाग निकला. पकड़ाए चोरों के पास से मिले चोरी का सामान बरामद किया गया. उसका आरोप है कि दोनों पूर्व में भी कई बार गैरेज में चोरी की घटना को अंजाम दे चुकाहै.