मुजफ्फरपुर: पिछले डेढ़ महीने से जारी एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एइएस) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की देर रात इस बीमारी से पीड़ित दो बच्चों की मौत मेडिकल कॉलेज में हो गई. वहीं मोतिहारी व समस्तीपुर में एक-एक बच्चों ने दम तोड़ दिया.
वैशाली के गोरौल प्रखंड के कटरमाला निवासी संजीव कुमार के दो वर्षीय पुत्र अमन कुमार व बोचहां प्रखंड के बेला पचगछिया निवासी मो. मुस्तफा की चार वर्षीय पुत्री शमा खातून की मौत हो गई. मोतिहारी के सदर अस्पताल में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी संजय सहनी के पुत्र धीरज कुमार (3) व समस्तीपुर के वारिसनगर के सारी गांव के श्याम बाबू सहनी की चार वर्षीय पुत्री सविता कुमारी की मौत सदर अस्पताल में हो गयी.है.
सोमवार को केजरीवाल अस्पताल में चार व एसकेएमसीएच में पांच बच्चों को भरती कराया गया. अभी जिले के अस्पतालों में करीब 38 बच्चों का इलाज चल रहा है. आद्र्रता भी 60 से 70 प्रतिशत थी और तापमान भी कम नहीं था. तापमान दोपहर में 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. डॉक्टर इस तापमान को कम नहीं मानते हैं. इस बीमारी ने एक दिन में 20 बच्चों की जीवन लीला पर ब्रेक लगा दिया था.
यहां लगातार विशेषज्ञ, बड़े नेता, मंत्री का दौरा हुआ. फिर भी फर्क नहीं पड़ा था. हल्की बारिश होने के बाद स्थिति नियंत्रित होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन देर शाम फिर दो बच्चों की मौत ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया.