12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : न ऑडिट, न निरीक्षण, बिजली कनेक्शन में भी भारी घालमेल

मुजफ्फरपुर : बोचहां के बाजितपुर में स्नैक्स फैक्ट्री में आग से सात मजदूरों की मौत मामले की मजिस्ट्रेट जांच शुरू होने से संबंधित विभागों में हड़कंप है. जांच में कई विभागों की पोल खुल रही है. अगले सप्ताह एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार रिपोर्ट सौंप देंगे. अभी तक जिन विभागों से रिपोर्ट दी गयी है, […]

मुजफ्फरपुर : बोचहां के बाजितपुर में स्नैक्स फैक्ट्री में आग से सात मजदूरों की मौत मामले की मजिस्ट्रेट जांच शुरू होने से संबंधित विभागों में हड़कंप है. जांच में कई विभागों की पोल खुल रही है. अगले सप्ताह एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार रिपोर्ट सौंप देंगे. अभी तक जिन विभागों से रिपोर्ट दी गयी है, इससे स्पष्ट है कि फैक्ट्री के एनओसी देने में लापरवाही बरती गयी है.
गड़बड़ी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल करने वाली फैक्ट्री का अग्निशमन विभाग ने डेढ़ साल में ऑडिट तक नहीं किया. कारखाना निरीक्षक को कारखाना के संचालन का पता नहीं है. बिजली का कनेक्शन किस आधार पर दिया गया है, इसमें भी काफी घाल-मेल है. वहीं कुछ विभाग फैक्ट्री का निबंधन नहीं हाेने की बात बता जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं.
हालांकि उद्योग विभाग समेत दो विभागों की रिपोर्ट आना बाकी है. एसडीओ पूर्वी सह जांच पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि अभी कई विभागों ने रिपोर्ट नहीं दी है. लेकिन अबतक जो तथ्य सामने आये हैं, इससे कई स्तर पर गड़बड़ी की बात सामने आयी है.
इन्हें मिला मुआवजे की राशि का चेक
मृतक अमित कुमार के पिता नवल पासवान, मृतक अजय राम के पिता अशोक राम, मृतक प्रदीप राम के पिता सिहांसन राम, मृतक सुरज कुमार के पिता विशुनी महाते, मृतक चंदन कुमार के पिता सत्य नारायण पासवान व मृतक विनोद राम की पत्नी ममता देवी.
डीएनए जांच पर खर्च होंगे 65 हजार . शवों के अवशेष से परिजनों के डीएनए जांच कराने में 65 हजार रुपये खर्च होंगे. कांड के अनुसंधानक इंस्पेक्टर विजय कुमार ने यह जानकारी दी.
सात शवों के मिले अवशेष, छह परिजनों ने किया दावा
बोचहां के बाजितपुर में तिरहुत फूड फैक्ट्री अग्निकांड के बाद सात शवों के अवशेष निकाले गये थे. इन अवशेषों पर छह लोगों ने दावा किया था. शुक्रवार को दावेदार छह मृतक के परिजनों को चार लाख रुपये की मुआवजा राशि का 15 फरवरी का पोस्ट चेक बोचहां सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने दिया.
इसके पहले सभी परिजनों का पैथोलॉजी विभाग में डीएनए जांच के लिए खून का नमूना लिया गया. लिये गये सैंपल को सीलबंद कर विभाग ने कांड के अनुसंधानक बोचहां थानाध्यक्ष नवीन कुमार व मीनापुर अंचल इंस्पेक्टर विजय पासवान को दे दिया गया.
इनका लिया गया ब्लड सैंपल. सीतामढ़ी के खैरवा गांव निवासी नवल पासवान, सत्यनारायण पासवान, शिवहर के पिपराही थाना बैरिया के मुस्मात चनरी देवी, सुगिया गांव निवासी पचिया देवी, मुशहरी के जलालपुर गांव के विशुनी महतो व पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना लाला टोला लोखान गांव के राम सिहांसन राम. ब्लड सैंपल लेने के लिए गठित मेडिकल बोर्ड में एफएमटी विभागाध्यक्ष डॉ वीपिन कुमार व पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें