Advertisement
पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड : पिंटू से पुलिस ने पूछा, कहां छिपा कर रखे हो एके-47
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या में रिमांड पर लिये गये ट्रांसपोर्टर पिंटू सिंह से गुरुवार देर रात नगर थाने में पूछताछ शुरू कर दी है. थानेदार धनंजय कुमार व केस के आईओ धीरज कुमार ने पिंटू सिंह से पूछा कि समीर की हत्या में इस्तेमाल की गयी एके-47 कहां है. शंभु-मंटू के […]
मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या में रिमांड पर लिये गये ट्रांसपोर्टर पिंटू सिंह से गुरुवार देर रात नगर थाने में पूछताछ शुरू कर दी है. थानेदार धनंजय कुमार व केस के आईओ धीरज कुमार ने पिंटू सिंह से पूछा कि समीर की हत्या में इस्तेमाल की गयी एके-47 कहां है. शंभु-मंटू के बारे में क्या क्या जानते हो.
दोनों की संपत्ति कहां-कहां है.करीब दो घंटे तक पूछताछ की गयी. देर रात वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ किये जाने की संभावना हैं. बताया जाता है कि उससे तीन दिनों तक रिमांड के दौरान पूछे जानेवाले सवालों की सूची नगर पुलिस द्वारा तैयार कर ली गयी है.
पुलिस का कहना है कि पिंटू सिंह ने किस आका के कहने पर गोविंद को एके-47 दिया था. उसका समीर कुमार से कैसा रिश्ता था. इस बिंदु पर भी सवाल तैयार किया गया है. थानेदार धनंजय कुमार ने बताया कि हथियार बरामदगी समेत कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी है. इधर, हत्याकांड में फरार चल रहे दूसरे शूटर सुजीत सिंह व राजू तुरहा की गिरफ्तारी को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement