22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब दलित थाना पहुंचा पार्षदों का विवाद

मुजफ्फरपुर: मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के साथ ही निगम में शह-मात का खेल तेज होता जा रहा है. वार्ड-28 के पार्षद राजीव कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के मामले को लेन-देन व लूट-खसोट का मामला बताते हुए विशेष निगरानी कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. मामले में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 40 […]

मुजफ्फरपुर: मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के साथ ही निगम में शह-मात का खेल तेज होता जा रहा है. वार्ड-28 के पार्षद राजीव कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के मामले को लेन-देन व लूट-खसोट का मामला बताते हुए विशेष निगरानी कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. मामले में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 40 वार्ड पार्षदों के साथ मेयर वर्षा सिंह व पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी को आरोपित बना दिया. राजीव कुमार ने यह मामला शुक्रवार को दर्ज कराया. इसके बाद शनिवार को वार्ड-45 के पार्षद दीपलाल राम ने शनिवार को विशेष दलित थाना में आवेदन देकर पार्षद राजीव कुमार व वार्ड-21 के पार्षद केपी पप्पू व दो अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है.

इसमें आरोप लगाया है कि वे वार्ड-6 के पार्षद पति जावेद अख्तर उर्फ गुड्ड व वार्ड-23 के पार्षद पति राकेश कुमार सिन्हा, वार्ड-16 के पार्षद पति चंद्रशेखर ठाकुर के साथ शुक्रवार को ही नगर निगम जा रहे थे. कोर्ट के निकट वार्ड-28 के पार्षद राजीव कुमार पंकू व केपी पप्पू दो अन्य लोगों के साथ खड़े थे.

दीप लाल राम ने बोला कि आप लोग यहां क्या कर रहे है. तो राजीव व केपीाने पत्र में बताया है कि जब वे बोले कि हम सभी पार्षद हैं. मिल-जुल कर काम करना है तो उन्होंने जाति सूचक शब्द के साथ ही अपशब्दों का उपयोग किया. और मेरे शरीर पर थूक फेंका गया. वहां मौजूद पार्षद पतियों ने मेरी जान बचायी. दीप लाल राम ने घटना का कारण बताया है कि राजीव कुमार पंकू महापौर के चुनाव के समय खुद उपमहापौर के उम्मीदवार थे. और मुङो अपना प्रस्तावक बनने का प्रलोभन दिया. जिसे मैंने अस्वीकार कर दिया था. इसी कारण वे अपमाणित करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें