19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग ने उत्तर बिहार की 1,20,070 छात्राओं के सैनेटरी नैपकिन के पैसे पर लगायी रोक

मृत्युंजय ‍@ मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार की एक लाख 20 हजार 70 छात्राओं के इस बार सैनेटरी नैपकिन के पैसे पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है. मुजफ्फरपुर की 47 हजार 632 छात्राएं हैं. स्कूलों में 75% उपस्थिति नहीं होने से विभाग ने पैसे देने से इनकार कर दिया है. मुजफ्फरपुर में सैनेटरी नैपकिन पाने […]

मृत्युंजय ‍@ मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार की एक लाख 20 हजार 70 छात्राओं के इस बार सैनेटरी नैपकिन के पैसे पर शिक्षा विभाग ने रोक लगा दी है. मुजफ्फरपुर की 47 हजार 632 छात्राएं हैं. स्कूलों में 75% उपस्थिति नहीं होने से विभाग ने पैसे देने से इनकार कर दिया है. मुजफ्फरपुर में सैनेटरी नैपकिन पाने वालों की संख्या एक लाख 68 हजार 648 है.इनमें एक लाख 21 हजार छात्राओं के लिए पैसे आये हैं. सरकारी स्कूलों में वर्ग सात और आठ की छात्राओं को नैपकिन के लिए साल में 300 रुपये दिये जाते हैं.
मुजफ्फरपुर में 47,638 छात्राएं होंगी राशि से वंचित
मधुबनी में सिर्फ 130 छात्राओं ने छोड़ी क्लास. उत्तर बिहार में स्कूल में सबसे अधिक उपस्थिति मधुबनी जिले की छात्राओं की है. वहां सिर्फ 130 छात्राओं ने पूरे साल में कक्षाएं छोड़ीं. इसलिए वहां इन्हीं छात्राओं की राशि रोकी गयी है. मधुबनी में छात्राओं की कुल संख्या 60,774 है, जिसमें 60,644 छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति रही.
किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत मिलती है राशि
स्कूलों की छात्राआें काे सैनेटरी नैपकिन की राशि किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत दी जाती है. आम सरकारी स्कूलों के अलावा कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों की छात्राओं को भी यह राशि दी जाती है. सरकार के विशेष सचिव ने निर्देश दिया है कि स्कूलों में यह राशि बांटने से पहले डीडीओ फिर से अटेेंडेंस की जांच कर लें. गड़बड़ी होने पर उन पर ही कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें