मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में दिव्यांग युवती से दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक रविवार की रात को जब सारे मरीज सो रहे थे तभी उस दिव्यांग मरीज को युवक ने अपनीहवस का शिकार बनाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपित की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
घटना मुजफ्फरपुर के एसके मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधीक्षक ने मामले के जांच का आश्वासन दिया है. वहीं, आरोपित युवक एक सुरक्षाकर्मी का बेटाबतायाजा रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक आरोपित युवक पहले भी उसपीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना चुका है, लेकिन पीड़िता बोल नहीं पाती है इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई. रविवार की देर रात भी आरोपित ने उसी युवती के साथ इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस फिलहाल अस्पताल का सीसीटीवी देख कर आरोपित की पहचानमेंजुटी है.