Advertisement
मुजफ्फरपुर : सड़क हादसे में बदमाश जख्मी, पिस्टल जब्त
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाने के अघोरिया बाजार के पास सोमवार की सुबह एक ऑटो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसके पास पिस्टल व गाेली देख पुलिस हिरासत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति देख उसे एसकेएमसीएच […]
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाने के अघोरिया बाजार के पास सोमवार की सुबह एक ऑटो की ठोकर से बाइक सवार एक युवक जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसके पास पिस्टल व गाेली देख पुलिस हिरासत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गंभीर स्थिति देख उसे एसकेएमसीएच लाया गया. उसकी पहचान साहेबगंज थाना के पहाड़पुर मनोरथ गांव के जयप्रकाश तिवारी के रूप में हुई है. उसका एक पैर टूट गया है. उसके सिर में भी गंभीर चोट है. मौके से उसकी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया.
एसकेएमसीएच में सिटी एसपी राकेश कुमार, नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन और एएसपी ऑपरेशन विमलेशचंद्र झा पहुंचे. उससे पूछताछ की. छानबीन में पता लगा कि वह दो दिन पहले सकरा मोहनपुर गांव में मारे गए कुख्यात भुल्लर गिरोह का सदस्य है. कैश वैन से 52 लाख लूटकांड में उसकी संलिप्तता है.
उसने स्वीकार किया कि वह साहेबगंज इलाके के ही एक मुखिया की हत्या करने जा रहा था. पुलिस का कहना है कि सुबह में दुर्घटना के बाद वह सड़क किनारे अचेतावस्था में था. उसके कमर में पिस्टल देख स्थानीय लोगों ने थाने को सूचना दी थी. वह पहले भी साहेबगंज थाने से आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. हाल में जमानत पर छूट कर बाहर आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement